Khabarwala 24 News Lucknow: UP Panchayat Elections 2026 अगले साल वर्ष 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो चुका है। अगले चरण में अब ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न पदों का आरक्षण किया जाना है। हालांकि आरक्षण की प्रक्रिया सितंबर या अक्तूबर में शुरू होने की संभावना है, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों ने आरक्षण को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। वहीं चुनावों को लेकर गांवों में रणनीति शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशियों ने अभी से गांवों में संपर्क बढ़ा दिया है।
504 ग्राम पंचायतें हुई कम (UP Panchayat Elections 2026)
बता दें कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया है। इसमें 504 ग्राम पंचायतें कम हुई हैं और अब ग्राम पंचायतों की संख्या घटकर 57695 हो गई है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण का निर्धारण पुरानी नियमावली से वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर ही किया जाना है।
वार्डों के निर्धारण की प्रक्रिया होगी शुरू (UP Panchayat Elections 2026)
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल अब वार्डों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इसके लिए जल्द ही आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। चूंकि पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण निर्धारित करने से पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन होना बाकी है और इसके गठन में और समय लग सकता है। गठन के बाद भी आयोग को आरक्षण तय करने में तीन महीने से अधिक समय लगने की संभावना है। इसलिए संभावना है अक्तूबर तक ही आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
आरक्षण की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण बिंदु (UP Panchayat Elections 2026)
- आधार वर्ष: आरक्षण का निर्धारण 2011 की जनगणना के आधार पर होगा, जैसा कि पुरानी नियमावली में उल्लेखित है।
- आरक्षण का विवरण:
- ओबीसी: 27% सीटें
- एससी: 20.69% सीटें
- एसटी: 0.56% सीटें
- महिलाओं के लिए: सभी आरक्षित वर्गों में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।