Khabarwala24 News Azamgarh: UP News उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलिस ने आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। शंकर पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह लंबे समय से पूर्वांचल के सबसे खूंखार अपराधियों में गिना जाता था। उसके खिलाफ लूट, अपहरण और हत्या जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज थे। इस मुठभेड़ से पुलिस ने पूर्वांचल में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को बड़ा झटका दिया है।
क्या है पूरा मामला (UP News)
वाराणसी STF को खुफिया सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गैंग के साथ जहानागंज थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की साजिश रच रहा है। इस जानकारी के आधार पर STF और स्थानीय पुलिस ने शनिवार तड़के 4:30 बजे आजमगढ़-मऊ बॉर्डर पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और शंकर को सरेंडर करने का आदेश दिया। लेकिन, शंकर ने पुलिस पर 9mm कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोली चलाई, जिसमें शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बरामद हथियार (UP News)
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 9mm कार्बाइन, एक 9mm पिस्टल, एक खुखरी, बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए। ये हथियार शंकर के आपराधिक इरादों की गंभीरता को दर्शाते हैं। Additional Director General (Law and Order) अमिताभ यश ने बताया कि शंकर अपने गैंग के साथ एक बड़ी वारदात की योजना बना रहा था, जिसे STF ने समय रहते नाकाम कर दिया।
शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास (UP News)
शंकर कनौजिया का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खौफनाक रहा है। वह 2011 से फरार था और पूर्वांचल में लूट, अपहरण और हत्या की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। प्रमुख अपराधों में शामिल हैं:
- 2011: आजमगढ़ के दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की गला रेतकर हत्या। इस मामले में वह फरार हो गया था।
- जुलाई 2024: महाराजगंज में शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या और लोडर गाड़ी की लूट। इस वारदात में शंकर ने शैलेंद्र का सिर काटकर गायब कर दिया था। इस मामले में उस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था।
शंकर पर आजमगढ़, महाराजगंज और अन्य जिलों में हत्या, लूट और अपहरण के कई मुकदमे दर्ज थे। वह अपने गैंग के साथ पूर्वांचल में दहशत का पर्याय बन चुका था। उसकी तलाश में कई जिलों की पुलिस और STF लंबे समय से जुटी थी।
पुलिस की कार्रवाई और जांच (UP News)
STF के ADG अमिताभ यश ने बताया कि शंकर की मुठभेड़ पूर्वांचल में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब शंकर के गैंग के बाकी सदस्यों और उसके आपराधिक नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। बरामद हथियारों और मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है ताकि गैंग के अन्य ठिकानों और योजनाओं का पता लगाया जा सके।
पूर्वांचल में अपराध पर लगाम (UP News)
यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश सरकार और STF की अपराध के खिलाफ सख्त नीति का हिस्सा है। शंकर जैसे कुख्यात अपराधी का अंत पूर्वांचल में सक्रिय अन्य गैंग्स के लिए एक चेतावनी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।