Khabarwala 24 News Bijnor: UP News यूपी के जनपद बिजनौर के चाँदपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव जमालुद्दीनपुर में रविवार सुबह उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब गाँव के पास शहतूत के पेड़ पर 21 साल के अंशु और 18 साल की शिवानी के शव फंदे से लटके मिले। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन शिवानी की शादी कहीं और तय हो रही थी। सोमवार को ही लड़का पक्ष गोद-भराई की रस्म के लिए आने वाला था। जुदाई बर्दाश्त न कर पाने की वजह से प्रेमी युगल ने शनिवार देर रात घर से निकलकर जान दे दी।
क्या है पूरा मामला (UP News)
गाँव के दो किशोर रविवार सुबह जंगल की तरफ जा रहे थे। दूर से पेड़ पर कुछ लटकता दिखा तो उन्होंने भूत समझकर चीख मार दी। गाँव वालों ने दौड़कर देखा तो दोनों अपने ही गाँव के युवक-युवती थे। सूचना पर एएसपी देहात प्रकाश कुमार और चाँदपुर पुलिस मौके पर पहुँची। शवों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
दोनों सजातीय लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर
- अंशु पुत्र रवि कुमार स्नातक कर चुका था और घर पर रहकर सरकारी नौकरी की ऑनलाइन कोचिंग ले रहा था।
- पिता छोटी-मोटी खेती और मजदूरी करते हैं। बड़ा भाई बाहर प्राइवेट नौकरी करता है।
- शिवानी पुत्री रामवीर पढ़ाई छोड़ चुकी थी। उसके पिता-भाई भी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। दोनों परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
शादी तय होने से था तनाव, गोद-भराई की चल रही थी तैयारी (UP News)
परिजनों ने बताया कि छह दिन पहले शिवानी को देखने लड़के वाले आए थे। लड़की पसंद आ गई थी इसलिए सोमवार को गोद-भराई का कार्यक्रम तय हुआ था। शिवानी इस रिश्ते से खुश नहीं थी। शनिवार रात किसी समय वह घर से निकली और अंशु के साथ खेत के पास शहतूत के पेड़ पर दोनों ने फंदा लगा लिया। जिस खेत में पेड़ है, वह अंशु के घर से महज कुछ कदमों की दूरी पर है।
गाँव वाले बोले – “अंशु तो पढ़ाई में डूबा रहता था, किसी को शक नहीं हुआ” (UP News)
अंशु के दोस्त और गाँव वालों ने बताया कि वह घर से कम निकलता था, ज्यादातर समय पढ़ाई और मोबाइल पर कोचिंग क्लास में लगा रहता था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
शिवानी के पिता रामवीर गम के मारे कुछ बोल ही नहीं पा रहे। हर सवाल पर बस रोते जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी (UP News)
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों ने प्रेम-प्रसंग और जुदाई के डर से आत्महत्या की है। मामला जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


