CLOSE AD

Sawan Kanwar Yatra 2025: ‘बुलडोजर बाबा’ की कांवड़ यात्रा ने मचाई धूम, JCB पर CM योगी की फोटो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Sawan Kanwar Yatra 2025: : सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की धूम मची हुई है। इस बार पश्चिम यूपी में बागपत और मेरठ के कांवड़ियों ने अनोखे अंदाज में कांवड़ यात्रा निकाली है, जिसमें ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।

कांवड़ियों ने JCB पर CM योगी की फोटो लगाकर और ‘Bulldozer Baba’ लिखकर हरिद्वार से गंगाजल लाने की यात्रा शुरू की है। सोशल मीडिया पर इस कांवड़ यात्रा के videos वायरल हो रहे हैं, जिसमें भोले के भक्त DJ पर ठुमके लगाते और ‘हर-हर महादेव’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

बुलडोजर बाबा की कांवड़ यात्रा: बागपत का अनोखा अंदाज

बागपत जिले के मंसूरपुर गांव के कांवड़ियों ने इस बार ‘Bulldozer Baba Kanwar Yatra’ निकालकर सबका ध्यान खींचा है। कांवड़ियों का कहना है कि वे CM योगी के काम से बेहद खुश हैं, खासकर उनके अवैध अतिक्रमण (illegal encroachment) के खिलाफ सख्त कदमों से। यही वजह है कि उन्होंने JCB पर CM Yogi Adityanath की तस्वीर लगाई और नीचे ‘Bulldozer Baba’ लिखा। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए निकले हैं और उनका कहना है कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था (law and order) में सुधार हुआ है, जिससे कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में भी बेहतर माहौल बना है।

कांवड़ियों ने कहा, “हम बुलडोजर बाबा से प्रेरित हैं। उनके काम की वजह से यूपी में शांति और सुरक्षा का माहौल है। इसलिए हम उनके नाम पर यह कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे हैं।” इस यात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते हुए भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे हैं, जिससे माहौल पूरी तरह से भक्ति में डूबा हुआ है।

वीडियो यहाँ देखे

मेरठ में भी दिखा अनोखा जज्बा

मेरठ में भी सावन कांवड़ यात्रा 2025 (Sawan Kanwar Yatra 2025) का अलग ही रंग देखने को मिला। यहां कांवड़िए JCB पर न केवल CM योगी की तस्वीर लेकर चल रहे हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो भी लगाई गई है। मेरठ के कांवड़ियों का कहना है कि वे देश में मोदी और यूपी में योगी के राज से खुश हैं। इस अनोखी कांवड़ यात्रा ने लोगों का ध्यान खींचा है और सोशल मीडिया पर इसके videos जमकर वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra 2025)

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के रंग पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहे हैं। खासकर पश्चिम यूपी में बागपत, मेरठ, और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में कांवड़ियों का जोश हाई है। कोई DJ पर ‘बम-बम बोले’ के नारे लगाते हुए नाच रहा है, तो कोई ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहा है। इन कांवड़ यात्राओं के videos सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं, जिससे भक्ति का यह माहौल देश-विदेश तक पहुंच रहा है।

बुलडोजर बाबा: CM योगी का नया नाम

CM योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ (Bulldozer Baba) का नाम उनके अवैध अतिक्रमण और अपराध के खिलाफ सख्त रवैये की वजह से मिला है। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ एक प्रतीक बन चुका है। कांवड़ियों का कहना है कि योगी जी के इस सख्त रवैये ने यूपी में कानून का राज स्थापित किया है, जिससे आम लोगों को सुरक्षा का एहसास होता है।

बागपत के एक कांवड़िए ने कहा, “योगी जी ने यूपी में ऐसा माहौल बनाया है कि हम बिना डर के अपनी कांवड़ यात्रा कर पा रहे हैं। इसलिए हम उनके नाम की कांवड़ लेकर चल रहे हैं।”

राजस्थान की महिला कांवड़ियों ने भी की तारीफ

हरिद्वार से गंगाजल लेकर राजस्थान के पुसार पहुंची महिला कांवड़ियों ने भी CM योगी और PM मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश में मोदी और यूपी में योगी का राज हमेशा चलता रहे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए यूपी में जगह-जगह पुलिस और प्रशासन की तैनाती को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार का आभार जताया। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग से हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, और पंजाब जैसे राज्यों के कांवड़िए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।

पश्चिम यूपी में कांवड़ का उत्साह

पश्चिम यूपी में कांवड़ यात्रा का उत्साह चरम पर है। बड़े-बड़े DJ, रंग-बिरंगी कांवड़, और भक्ति में डूबे कांवड़िए इस पवित्र यात्रा को और भी खास बना रहे हैं। बागपत के कांवड़ियों की ‘Bulldozer Baba Kanwar Yatra’ ने इस बार सावन के माहौल में एक नया रंग जोड़ा है। यह यात्रा न केवल धार्मिक उत्साह को दर्शाती है, बल्कि CM योगी के काम की सराहना का भी प्रतीक बन गई है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News