Khabarwala24 News Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले के थाना फरह क्षेत्र में रैपुराजाट के पास बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में आगरा का कुख्यात बदमाश नीरज मारा गया, जबकि उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 1 करोड़ रुपये कीमत की लूटी गई 75 किलो चांदी, एक बोलेरो कार, पिस्तौल, और कारतूस बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ 29 जुलाई को सर्राफा व्यापारी से 75 किलो चांदी लूट की घटना के बाद हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
क्या है पूरा मामला? (Mathura News)
29 जुलाई 2025 की रात थाना फरह क्षेत्र के हाईवे एनएच-19 पर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी हरिओम सोनी के बेटे कन्हैया और उनके ड्राइवर गौरव से 75 किलो चांदी लूट ली थी। कन्हैया और गौरव अपनी कार से आगरा के नमक की मंडी से चांदी लेकर गोविंद नगर के मंडी रामदास स्थित श्रीजी ज्वैलर्स जा रहे थे। रास्ते में बाइक और बोलेरो सवार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार को रोककर हथियारों के बल पर लूटपाट की। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू की।
मुठभेड़ का विवरण (Mathura News)
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल बदमाश रैपुराजाट इलाके में छिपे हैं। पुलिस ने हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में आगरा निवासी बदमाश नीरज को गोली लगी और उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका साथी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक है।
बरामदगी और जांच (Mathura News)
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से लूटी गई 75 किलो चांदी, बोलेरो कार, एक पिस्तौल, और कारतूस बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नीरज का आपराधिक इतिहास रहा है और वह लूट, डकैती, और अन्य अपराधों में शामिल था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसपी सिटी ने कहा, “यह मथुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी है। हम बचे हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।”
➡️थाना फरह क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.07.2025 को हाईवे एनएच-19 पर बदमाशो द्वारा चाँदी व्यापारी के साथ लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशो की पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में #spcity_mta द्वारा दी गई बाइट ।@Uppolice @digrangeagra @adgzoneagra pic.twitter.com/EGfbvuPvMH
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 1, 2025
सोशल मीडिया पर चर्चा
मथुरा पुलिस (Mathura Police) की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। कई यूजर्स ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहा, जबकि कुछ ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा, “मथुरा पुलिस ने कमाल कर दिया, लेकिन अपराधियों की हिम्मत कैसे हो रही है?”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।