Khabarwala 24 News Mathura: Mathura News बांकेबिहारी मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हाईपावर कमेटी और पुलिस प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा मंदिर परिसर का सर्वे किया जा चुका है, जबकि मंदिर के पीछे चबूतरे वाले हिस्से का सर्वे भी जल्द कराया जाएगा।
क्या है नई योजना (Mathura News)
नई योजना के अनुसार, मंदिर के प्रवेश द्वार संख्या 2 और 3 से लेकर चौक और निकास द्वार तक पूरी तरह रेलिंग लगाई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को नियंत्रित और सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया जा सकेगा। प्रवेश द्वारों पर तीन-तीन कतारों की व्यवस्था बनाने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि भीड़ को सुचारू रूप से भीतर आने दिया जा सके।
उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने मंदिर में स्थायी रेलिंग लगाने के निर्देश जारी किए हैं। जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं बन जाती, तब तक भीड़ नियंत्रित करने के लिए अस्थायी रेलिंग लगाई जाएगी।
यह रहेगी व्यवस्था (Mathura News)
समिति सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूरे मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध दर्शन प्रणाली लागू की जाएगी।
- गेट संख्या 2 से आने वाले श्रद्धालु रेलिंग के जरिए आगे बढ़ते हुए गेट संख्या 1 से बाहर निकलेंगे।
- गेट संख्या 3 से प्रवेश करने वाले श्रद्धालु गेट संख्या 4 से बाहर जाएंगे।
इस नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं का रुकना कम होगा और दर्शन प्रक्रिया अधिक सुचारू, सुरक्षित व व्यवस्थित होगी।


