Khabarwala 24 News Lucknow: UPPCL उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब नया बिजली कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर के लिए तय की गई कीमत में 900 रुपये तक की कमी हो सकती है। फिलहाल सिंगल फेज स्मार्ट मीटर की कीमत 2800 रुपये और थ्री फेज मीटर की कीमत 4100 रुपये तय है, लेकिन केंद्र सरकार की सब्सिडी के चलते इन दामों को घटाकर क्रमशः 1900 रुपये और लगभग 3200 रुपये किया जा सकता है।
उपभोक्ता को सब्सिडी का मिलेगा पूरा लाभ (UPPCL)
दरअसल, केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस योजना में पुराने मीटरों को बदलने के लिए प्रति मीटर 900 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। अब यही स्मार्ट मीटर नए बिजली कनेक्शनों में भी लगाए जा रहे हैं। ऐसे में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने मांग की है कि नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी इस सब्सिडी का पूरा लाभ दिया जाए।
विद्युत अधिनियम-2003 के तहत यह स्पष्ट प्रावधान है कि किसी भी तरह की सब्सिडी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। 31 दिसंबर 2025 को नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर की मौजूदा दरें तय की थीं, लेकिन अब सब्सिडी के चलते इन पर पुनर्विचार की मांग तेज हो गई है।
अनुदान जारी रखने की ली सहमति (UPPCL)
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरडीएसएस योजना को पहले 31 मार्च 2026 तक लागू किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2028 कर दिया गया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से अनुदान जारी रखने की सहमति भी ले ली है। ऐसे में बिजली कंपनियों को उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देना ही होगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत (UPPCL)
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा स्लैब व्यवस्था के कारण 40 मीटर से कम दूरी पर नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। स्मार्ट मीटर के दाम घटने से ऐसे उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। इस संबंध में उपभोक्ता परिषद की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















