CLOSE AD

UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow:UP (यूपी) के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को जल्द ही बैंकों के माध्यम से भी अपने बिजली बिल को जमा कर सकेंगे। बैंकों के अलावा राना-पे, बीएलएस इंटरनेशनल, सहज, वयमटेक तथा सरल के माध्यम से भी बिजली बिल कलेक्शन व जमा करने की सुविधा पावर कारपोरेशन देगा। शक्तिभवन में मंगलवार को उत्तर प्रदेश (UP)पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में प्रमुख बैंकों व वित्तीय कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

क्या बोले उत्तर प्रदेश (UP)पावर कारपोरेशन के चेयरमैन

उत्तर प्रदेश (UP)पावर कारपोरेशन के चेयरमैन चेयरमैन ने कहा कि बिजली उपभोक्ता आसानी से अपने बिल जमा कर सकें इस दिशा में कारपोरेशन प्रयास कर रहा है। इस बैठक में एसबीआई, पीएनबी, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक आदि के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा विभागीय कैश काउंटर, जन सुविधा केंद्र, मीटर रीडर, सस्ते गल्ले की दुकानें, पैक्स, विद्युत सखी, यूपीएसआरएलएम की वेबसाइट, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी गई है। जल्द ही इसमें बैंक भी जुड़ जाएंगे।

बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

इससे UP के बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बिजली घरों के काउंटरों पर लगने वाली लंबी लंबी कतार से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं निगम के राजस्व में भी वृद्धि हो सकेगी।

UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल

add
add

UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल UP के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत , अब बैंकों में भी जमा कर सकेंगे बिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News