Khabarwala24 Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में खड़ी एक काले रंग की थार गाड़ी से पुलिस ने 20 किलो गोमांस बरामद किया। यह गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी, जिसके मालिक मोहम्मद वासिफ को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह गोमांस कहां से लाया गया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की चौकसी से हुआ खुलासा (Lucknow News)
हजरतगंज की मल्टी लेवल पार्किंग में रोजाना सैकड़ों गाड़ियां आती-जाती हैं। मंगलवार को नियमित जांच के दौरान पुलिस की नजर एक बिना नंबर प्लेट वाली काली थार पर पड़ी। संदेह होने पर चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने अपनी टीम के साथ गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी में गाड़ी से कई कैरी बैग मिले, जिनमें 20 किलो गोमांस भरा हुआ था। गाड़ी के मालिक मोहम्मद वासिफ ने मौके पर ही गाड़ी अपनी होने की बात कबूल की। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
गाड़ी सील, जांच शुरू (Lucknow News)
पुलिस ने तुरंत गाड़ी को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। बरामद गोमांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है ताकि इसकी पुष्टि हो सके। पुलिस का कहना है कि वासिफ इस गोमांस को कहीं ले जाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से वह पकड़ा गया। हजरतगंज थाने में गाड़ी को खड़ा किया गया है, और वासिफ के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
UP News – लखनऊ में मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी महिंद्रा थार से 20 किलो मांस मिला है। पुलिस के मुताबिक– गाड़ी मालिक मोहम्मद वासिफ ने गोमांस होने की पुष्टि की है। मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया है।#Lucknow #Lucknow #LucknowPolice #MohammadWasif #BeefSeizure #UPNews pic.twitter.com/xidNuN8sjV
— khabarwala24 (@khabarwala24) September 3, 2025
पूछताछ में जुटी पुलिस (Lucknow News)
पुलिस अब वासिफ से गहन पूछताछ कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि गोमांस का स्रोत क्या था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस मामले में कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है।
इस घटना के बाद हजरतगंज इलाके में पुलिस की गश्त और सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हैं और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। यह मामला लखनऊ में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।