CLOSE AD

Lucknow Girl Fight Viral Video बीच सड़क पर जमकर भिड़ीं लड़कियां, बुलाए बॉयफ्रेंड; चुकाई आशिकी की कीमत

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Lucknow Girl Fight Viral Video यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट हो रही थी, तभी एक ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया और इसके बाद सड़क पार ही युद्ध शुरू हो गय। इस मारपीट की घटना का वीडियो शेयर कर लोग राजधानी में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

सड़क पर लड़कियों के बीच हुई मारपीट (Lucknow Girl Fight Viral Video)

बताया जा रहा है कि समिट बिल्डिंग के आगे लोहिया चौराहे के पास दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन कर दिया। गर्लफ्रेंड का फोन आते ही बॉयफ्रेंड डंडे, बेल्ट आदि लेकर पहुंच गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर कई लड़के पहुंचे हैं और एक को पीट रहे हैं। एक शख्स के हाथ में डंडा है, जिससे मार पड़ते ही शख्स जमीन पर गिर पड़ा। उसे बीच सड़क पर ही छोड़कर बाकी लोग वहां से भाग निकले। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

यूजर ने किए कमेंट (Lucknow Girl Fight Viral Video)

वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि समिट बिल्डिंग तो लखनऊ का ऐसा गढ़ बनता जा रहा है जहां आए दिन कुछ न कुछ नाटक होता रहता है। एक ने लिखा कि लखनऊ तहजीबों का शहर था पर कुछ लोग तहजीब भूल गए। इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस भी जिम्मेदार है। एक अन्य ने लिखा कि पुलिस को ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, बेहद जरूरी हो गया है।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कहीं है। पुलिस ने कहा है कि प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना गोमतीनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया।

Lucknow girl fight viral video बीच सड़क पर जमकर भिड़ीं लड़कियां, बुलाए बॉयफ्रेंड; चुकाई आशिकी की कीमत Lucknow girl fight viral video बीच सड़क पर जमकर भिड़ीं लड़कियां, बुलाए बॉयफ्रेंड; चुकाई आशिकी की कीमत Lucknow girl fight viral video बीच सड़क पर जमकर भिड़ीं लड़कियां, बुलाए बॉयफ्रेंड; चुकाई आशिकी की कीमत Lucknow girl fight viral video बीच सड़क पर जमकर भिड़ीं लड़कियां, बुलाए बॉयफ्रेंड; चुकाई आशिकी की कीमत

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-