UPPCL Khabarwala 24 News Lucknow:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने दशहरा, धनतेरस व दीपावली के अवसर पर सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश जारी किया है। सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय के बीच कहीं बिजली सप्लाई में बाधा न आए इसके लिए बिजली वितरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुसार बिजली मिले इसे सुनिश्चित किया जाए।
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री की मंशा के मुताबिक दशहरा, धनतेरस व दीपावली पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली दी जाएगी।
सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक आपूर्ति न हो बंद
चेयरमैन ने कहा है कि इस समय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शैड्यूल के अनुरूप बिजली मिले इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए कहा गया है। वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं के साथ ही सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठों व धार्मिक स्थलों को निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जाए।
अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों का रखें पर्याप्त स्टाक
उन्होंने जर्जर, केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक इंतजाम कर लेने को कहा है। वोल्टेज फ्लैक्चुएशन और लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करने के साथ ही अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों को तैनात किए जाने के आदेश दिए गए हैं। वितरण ट्रांसफार्मरों के मेंटनेंस, अर्थिंग आदि की जांच करते हुए वर्कशाप में रिपेयर किए हुए ट्रांसफार्मरों का पर्याप्त स्टाक रखने को कहा गया है ताकि वितरण में लगे ट्रांसफार्मर फुंकते हैं तो उन्हें तत्काल बदला जा सके।
उपभोक्ताओं द्वारा-1912 टोल फ्री नम्बर पर की गई बिजली न आने और क्षतिग्रत ट्रांसफार्मरों को बदले जाने की शिकायतों का समाधान तत्काल करने के निर्देश हैं।