UP GOVT Khabarwala 24 News Lucknow:उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन सत्यापन के लिए प्रतियोगियों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 45 विभागों की 314 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिन विभागों को सत्यापन कराना होगा, वो सीधे ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर संबंधित विभाग की वेबसाइट से इसका सत्यापन कर सकेंगे। इसके लिए सभी मंडलायुक्तों को पत्र भेजा गया है।
सरकारी नौकरी में आवेदन करने वाले युवा अपना आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि बनवाते हैं। इन दस्तावेजों को जब विभागों में जमा किया जाता है तो उसका सत्यापन विभाग भेजते हैं। सत्यापन के लिए जब दस्तावेज विभागों के पास आते हैं तो इसमें बहुत अधिक समय लग जाता है। इसका अभ्यर्थियों को कई बार विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को देखते हुए 45 विभागों की सेवाओं को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। राज्य समन्वयक नेहा जैन की ओर से सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को इसके लिए पत्र भेजा गया और सत्यापन के लिए सूचनाओं को अपलोड करने के लिए कहा है।
कैसे होगा सत्यापन (UP GOVT)
ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन क्रमांक और सर्टिफिकेट क्रमांक को अपलोड करना होगा। इसके बाद सत्यापन पर क्लिक करना होगा। इस लिंक पर क्रमांक सब्मिट करते ही सत्यापन स्वत: हो जाएगा।
कौने कौन से दस्तावेज होंगे अपलोड (UP GOVT)
इस सेवा के तहत आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्ट्रर की सूचना, उत्तराधिकार प्रमाणपत्र, अंक पत्रों की सूचना आदि को अपलोड किया जाएगा।



