Khabarwala 24 News Lucknow : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) यूपी में रक्षाबंधन पर बहनों के लिए एसी बसों में तीन दिन फ्री सफर के पावन मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब यूपी की सभी बहनें तीन दिन तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सभी तरह की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा पूरे राज्य में लागू होगी, ताकि बहनें बिना किसी परेशानी के अपने मायके जा सकें और भाई की कलाई पर राखी बांध सकें।
कब से कब तक फ्री यात्रा का फायदा
यह मुफ्त यात्रा सुविधा रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)के त्योहार को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों के लिए रहेगी। तय तारीखों के दौरान बहनें किसी भी समय यूपी रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगी। निगम ने निर्देश जारी कर दिए हैं और डिपो स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। त्योहार पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।
किस-किस बस में मिलेगी मुफ्त सुविधा
यह सुविधा UPSRTC की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी। यानी साधारण (Ordinary), जनरथ, शताब्दी, पिंक बस, एसी, वोल्वो और स्कैनिया जैसी लग्जरी सेवाओं में भी बहनें बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। हालांकि, सीट उपलब्धता के अनुसार ही यात्रा की जा सकेगी, इसलिए भीड़ के समय थोड़ा पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें
मुफ्त यात्रा के लिए किसी तरह के अलग पास या टिकट की जरूरत नहीं है। सफर के दौरान महिलाओं को अपनी पहचान के लिए कोई वैध आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई सरकारी पहचान पत्र अपने पास रखना चाहिए। कंडक्टर की मांग पर पहचान दिखानी पड़ सकती है। यह सुविधा केवल महिलाओं/लड़कियों के लिए है, इसलिए पुरुष परिजनों को सामान्य किराया देना होगा।
भीड़ को देखते हुए स्पेशल इंतजाम
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बसों में भारी भीड़ रहती है। इसे देखते हुए परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। खासकर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद और आगरा जैसे बड़े रूटों पर स्पेशल सर्विस की जाएगी। बस अड्डों पर हेल्प डेस्क, अतिरिक्त काउंटर और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जाएगी, ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो।
ऑनलाइन बुकिंग और आरक्षण की सुविधा
जो महिलाएं पहले से अपनी सीट बुक करना चाहती हैं, वे UPSRTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग कर सकती हैं। हालांकि मुफ्त यात्रा के दौरान कुछ श्रेणियों में आरक्षण सीमित हो सकता है। जिन बहनों को लंबी दूरी का सफर करना है, वे पहले से रूट और समय की जानकारी लेकर निकलें। UPSRTC की आधिकारिक साइट और हेल्पलाइन पर रूट और बस टाइमिंग की डिटेल मिल जाएगी।
सरकार का उद्देश्य: सुरक्षित और सुलभ यात्रा
सरकार का यही प्रयास है कि बहनें त्योहार पर बिना आर्थिक बोझ और बिना चिंता के अपने घर पहुंच सकें। पिछली बार भी रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा का बड़ा फायदा देखने को मिला था। इस बार भी उम्मीद है कि लाखों महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठाएंगी। वहीं, रोडवेज ने ड्राइवर-कंडक्टर को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
1) बस अड्डे पर समय से पहले पहुंचें, ताकि सीट मिलने में परेशानी न हो।
2) भीड़ से बचने के लिए सुबह जल्दी या देर शाम की बसों का विकल्प चुनें।
3) अपने साथ जरूरी पहचान पत्र और मोबाइल में टिकट/बुकिंग डिटेल रखें।
4) किसी भी तरह की शिकायत या मदद के लिए बस अड्डे पर मौजूद हेल्प डेस्क या हेल्पलाइन से संपर्क करें।
5) अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कीमती सामान का ख्याल रखें और बच्चों पर नजर बनाए रखें।
ग्रामीण और दूरदराज रूटों पर भी फायदा
यह सुविधा सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में चलने वाली बसों में भी बहनें मुफ्त सफर कर पाएंगी। कई बहनें ऐसे इलाकों से आती हैं जहां ट्रेनें कम चलती हैं। उनके लिए यह योजना किसी राहत से कम नहीं है। त्योहार की भीड़ में निजी वाहनों के किराए भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में रोडवेज की यह सुविधा जेब पर हल्की और सुरक्षित भी है।
Raksha Bandhan पर खुशियां, सफर होगा आसान
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार और भरोसे का त्योहार है। सरकार की यह पहल उन भावनाओं को और मजबूत करती है। अगर आप भी यूपी में हैं और रक्षाबंधन पर घर जाने की सोच रही हैं, तो बेफिक्र होकर रोडवेज की बस पकड़िए। तीन दिन तक मुफ्त सफर का पूरा लाभ उठाइए, राखी बांधिए और अपने भाई-बहन के साथ त्यौहार की खुशियां बांटिए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।