Khabarwala 24 News New Delhi: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार से बीजेपी सांसद बने Ravi Kishan शुक्ला को शुक्रवार को बिहार के आरा जिले से मौत की धमकी भरा फोन कॉल मिला। कॉलर ने खुद को जवनिया (ज्वानिया) गांव का अजय कुमार यादव बताया और बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कथित रूप से यादव समुदाय पर की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, “चार दिन बाद बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा।”
धमकी के दौरान कॉलर ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के विवादित बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल या चर्च बनाने की बात कही थी। साथ ही, भगवान श्रीराम और राम मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं।
Ravi Kishan के सचिव के फोन पर आई काल
यह कॉल रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी के फोन पर आया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय यादव ने फोन पर गालियां बरसाते हुए कहा, “रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है।”
जब द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बात नहीं कही, तो कॉलर और भड़क गया। उसने कहा, “रिकॉर्ड कर लो, सुबह रवि किशन को सुना देना। तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, वहीं आकर मारूंगा। वो साला यादव समाज को गाली दे रहा है।” कॉलर ने खुलासा किया कि वह आरा से बोल रहा है और शिवम की “पूरी कुंडली” उसके पास है।
पीआरओ ने एसएसपी से की मुलाकात (Ravi Kishan)
धमकी के बाद द्विवेदी और सांसद के पीआरओ पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी अभिनव त्यागी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। गोरखपुर सिटी एसपी अभिनव त्यागी ने बताया, “बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सांसद के भाषणों को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी। रामगढ़ ताल थाने में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फोन नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।”
Ravi Kishan ने पोस्ट कर दी प्रतिक्रिया
रवि किशन ने धमकी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है।” किशन ने कहा कि वे न डरेंगे, न झुकेंगे। “जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर अडिग रहूंगा।”
पुलिस ने जांच की शुरू (Ravi Kishan)
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेसिंग के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। बिहार चुनाव के संदर्भ में यह घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए अलर्ट है, खासकर जब सांसदों को प्रचार के दौरान धमकियां मिल रही हों। रवि किशन, जो 2019 से गोरखपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक मुद्दों पर मुखर छवि के लिए जाने जाते हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















