Railway News Khabarwala 24 News Hapur: दीपावली पर घर जाने के लिए लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए रेलवे द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर लखनऊ और वाराणसी के लिए 10 व 11 नवंबर को दो ओर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मिला है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
ट्रेनों में सीटों के लिए मची मारामारी और लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाले दो त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। अब दस नवंबर को आंनद विहार से चलकर लखनऊ को जाने वाली गति शक्ति त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया गया है, गाड़ी संख्या 04494 दस नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से चलकर शाम 6.14 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 12 नवंबर को लखनऊ से आनंद विहार के लिए रवाना होगी।
वहीं आनंद विहार से वाराणसी के लिए 11 नवंबर को गाड़ी संख्या 04498 का संचालन किया जाएगा, जो सुबह 10.04 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि वाराणसी से 12 नवंबर को आनंद विहार के लिए चलेगी। त्योहारा पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन लखनऊ की तरफ रवाना हो जाएगी
जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी (Railway News)
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि त्योहारों पर यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।