Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल घर-घर रामायण वितरण कार्यक्रम के तहत हापुड़ विधानसभा के ग्राम श्यामपुर एवं ग्राम डहाना में पहुंचे और रामायण का वितरण किया। ग्रामीण महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर इतना उत्साह था कि मंगल गीत गा रही थी, ढोल की थाप पर नाच गाकर सांसद का भव्य स्वागत किया ।
क्या बोले सांसद (Hapur)
सांसद अरुण गोविंद ने रामायण की महत्वता के विषय पर जानकारी देते हुए बताया की जिन परिवारों में रामायण का अनुसरण होता है, उन परिवारों में शांति समरसता और प्रेम का और व्यक्तित्व मै एक अलग ही प्रभाव देखने को मिलता है । उन्होंने कहा कि इस अनूठे अभियान काउद्देश्य भारतीय संस्कृति के अमूल्य धरोवर और रामायण की शिक्षाओं और जीवन मूल्य को घर घर तक पहुंचना है ।

समाज के प्रति कर्तव्य का मार्ग दर्शन छिपा है (Hapur)
सांसद अरुण गोविल ने कहा की इस पहल का मुख्य उद्देश्य परिवारों को रामायण के पवित्र विचारों और जीवन दर्शनीय जोड़ना है । उन्होंने बताया की रामायण केवल एक धार्मिक गृहंथ नहीं बल्कि ऐसा जीवन दर्शन हैं, जिसमें हर व्यक्ति के लिए नैतिकता परस्पर प्रेम और समाज के प्रति कर्तव्य का मार्ग दर्शन छिपा है । ग्राम श्याम नगर के कार्यक्रम संयोजक कुनाल चौधरी रहे और ग्राम डहाना ढाना के संयोजक सुरेंद्र रहे।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, विनोद गुप्ता, अशोक बबली, कपिल एसएम,मोहनसिंह, सतीश सिंघाल, मनोज तोमर, अमित कुमार शर्मा, बबली सिंह, शैलेंद्र राणावत, पवन सैनी, सतपाल राणा, सतीश शर्मा, देवेंद्र सिंह, संदीप राणा, ओमवीर सिंह, महावीर प्रधान, गायत्री शर्मा, रश्मि, उमेशदेवी आदि मौजूद थे।

