Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार सुबह दशहरा उत्सव की तैयारियों के बीच तेज हवाओं के कारण रावण और मेघनाथ के पुतले अचानक गिर पड़े, जिससे मैदान में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने क्रेन मंगवाकर पुतलों को दोबारा खड़ा कर लिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।
तेज हवाओं ने बिगाड़ी दशहरा की तैयारियां (Hapur)
दशहरा पर्व, जो 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा, के लिए रामलीला मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को खड़ा करने का काम जोर-शोर से चल रहा था। मंगलवार सुबह शहर में अचानक तेज हवाएं चलीं, जिसके कारण रावण और मेघनाथ के पुतले एक के बाद एक ढह गए। सौभाग्यवश, पुतलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद मैदान में मौजूद लोग घबरा गए, और कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
रामलीला समिति ने संभाला मोर्चा (Hapur)
पुतलों के गिरने की सूचना मिलते ही रामलीला समिति के पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल क्रेन मंगवाकर पुतलों को दोबारा खड़ा करने का काम शुरू किया। कुछ ही घंटों में पुतले फिर से अपनी जगह पर स्थापित कर दिए गए, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। समिति के एक पदाधिकारी ने बताया, “तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन पुतलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हमने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।”
दशहरा उत्सव की तैयारियां जोरों पर (Hapur)
रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव की तैयारियां भव्य स्तर पर की जा रही हैं। रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण होता है। समिति ने आश्वासन दिया है कि इस घटना से उत्सव की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और 2 अक्टूबर को दशहरा पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।