CLOSE AD

Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) एक जुलाई को खुले विद्यालयों में शासन के आदेश पर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया था। इस मामले में एक समुदाय के लोगों ने पहुंचकर जमकर विरोध किया था। जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। मंगलवार को इस बात का पता लगने पर सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। डीएम और एसपी से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांगी की।

क्या है पूरा प्रकरण (Hapur)

बीती एक जुलाई को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का क्रम शुरू हो गया था। शासन के आदेश पर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा था। पीरबहाउद्​दीन स्थित प्राइमरी पाठशाला अंबेडकर में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय की मौजूदगी में बच्चों को तिलक लगाया गया था। जब एक समुदाय के लोगों को तिलक लगाने की जानकारी मिली तो वह एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए और उन्होंने इस बात का विरोध शुरू कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने लोगों को बताया कि यह प्रक्रिया शासन के आदेश पर हो रही है। जिसके बाद भी लोगों का विरोध खत्म नहीं हुआ। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शरद कुमार गोयल ने दो लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

डीएम कार्यालय पहुंचे सपा पदाधिकारी (Hapur)

मंगलवार को इस मामले की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में पदाधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पदाधिकारियों ने बताया कि मोहल्ला पीरबहाउद्​दीन के रहने वाले सपा मजदूर सभा के वसीम मेवाती और कमाल मंसूरी के खिलाफ जो कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से गलत है। क्योंकि वह लोग अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को संबोधित एक शिकायती पत्र भी दिया था। उनके पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सपा पदाधिकारियों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।सपाईयों ने डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी ज्ञानेंजय सिंह से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। डीएम एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर प्रदेश सचिव इकबाल कुरैशी, , सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलौत, साजदा बेगम, इकबाल कुरैशी, श्यामसुंदर भुर्जी, ललित एडवोकेट, अवधेश त्यागी, रेशमा यादव, शशि यादव, मोहित नागर, अंकित, अख्तर मलिक, समेत अनेक सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई Hapur बच्चों को तिलक लगाने का विरोध करने पर दर्ज मुकदमें पर भड़के सपाई

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-