Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:कांग्रेस नेता विक्की शर्मा ने रामगंज स्थित एफसीआई की खत्ती में गिरे गौवंश को बाहर निकालकर फिर से इंसानियत का पैगाम दिया हैं।
क्या है मामला
विक्की शर्मा ने बताया हैं कि एक गौवंश FCI की खुली खत्तियों में गिर गया, जिसकी सूचना उन्हें वहां के लोगों से मिली। सूचना मिलने पर वह तत्काल अपनी टीम के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गौवंश को बाहर निकालने के लिए मदद में जुट गए। विक्की शर्मा ने नगरपालिका परिषद के अधिकारियों को सूचना दी कि एक गौवंश बीते कई घंटे से एफसीआइ की खुली खत्तियों में गिर गया हैं। जिसे बाहर निकलने के लिए जेसीबी की तत्काल आवश्यकता हैं। नगरपालिका परिषद के अधिकारियों ने जेसीबी को घटनास्थल पर भेजा। जेसीबी की मदद से गौवंश को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गौवंश को बेल्ट के सहारे जेसीबी की मदद से खुली खत्तियों से बाहर निकाला गया।
खुले मे गौवंश छोड़ने वालों पर हो कार्रवाई
कांग्रेस नेता व सेवादल के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा ने कहा हैं कि शहर में कुछ लोग ऐसे हैं जो गौ माता को तब तक अपने पास रखते हैं जब तक गौमाता उन्हें दूध दे रही होती हैं और जब गौमाता दूध देना बंद कर देती हैं तो उन्हें लावारिस पशुओं की तरह घर से बाहर छोड़ दिया जाता है। ऐसे लोगों पर सरकार द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
खुली खत्तियों को बंद कराने की मांग
विक्की शर्मा ने मांग की हैं कि FCI की खुली खत्तियों को नगरपालिका परिषद द्वारा तत्काल बंद कराया जाए जिससे भविष्य में गौवंशो के साथ आगे ऐसी कोई घटना न घटे। इस दौरान गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुबोध शास्त्री आदि लोग भी मौजूद रहें।