हापुड़, 26 दिसंबर (Khabarwala24)। हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। लोक निर्माण विभाग को विधानसभा क्षेत्र में कुल 9.27 करोड़ रुपये की लागत से कई सड़क निर्माण और सुधार कार्यों की मंजूरी मिली है। इन कार्यों से क्षेत्र के हजारों लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी।
करोड़ों के सड़क निर्माण से क्षेत्र को मिलेगा फायदा
विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि उनके लगातार प्रयासों से ये कार्य मंजूर हुए हैं। इनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (पूर्व में NH-24) से जरौठी संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूती का काम शामिल है, जिसकी लागत करीब 4.90 करोड़ रुपये है। इसके अलावा हापुड़-किठौर मार्ग पर टियाला के वाई जंक्शन पर सुधार और सड़क सुरक्षा के काम के लिए 1.08 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।
मिसिंग लिंक और नए मार्गों का निर्माण
अन्य कार्यों में छपकौली जूनियर हाई स्कूल मार्ग से नूरपुर काकोड़ी मार्ग तक बचे हुए हिस्से (मिसिंग लिंक) का निर्माण शामिल है, जिसकी लागत 62.68 लाख रुपये है। हरसिंहपुर सऊदीपुर मार्ग से मोरपुर हरसिंहपुर मार्ग पर मिसिंग लिंक के लिए 81.05 लाख रुपये, ग्राम हरसिंहपुर से कोटला तक नए मार्ग के निर्माण के लिए 1.23 करोड़ रुपये और दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, आसरा मार्ग से खड़खड़ी मलकपुर तक जुड़ने वाले नए मार्ग के लिए 63 लाख रुपये की मंजूरी मिली है।
लोगों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास
विधायक ने कहा कि इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के गांवों के लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में काफी आसानी होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी सीएम को अवगत करा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि बाकी समस्याओं का भी जल्द समाधान कराया जाएगा।
विधायक विजयपाल आढ़ती का कहना है कि उनका पूरा प्रयास रहता है कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ विकास हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें। इसके लिए वे हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















