Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मेडिकल कॉलेज में तैनात 35 वर्षीय MBBS डॉक्टर विक्रांत सिंह राघव ( निक्की) अपने घर में गोली लगी हालत में मृत पाए गए। घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव की है, जहां बुधवार देर रात डॉक्टर का शव कमरे में खून से लथपथ मिला। दाहिने कनपटी पर गोली का गहरा घाव और पास में पड़ा देशी तमंचा पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।
शव देख सभी रह गए स्तब्ध (Hapur)
परिजनों के मुताबिक, डॉ. विक्रांत बुधवार शाम ड्यूटी से घर लौटे थे। माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। शाम से रात तक बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हुआ तो चिंतित परिवार रात में घर पहुंचा। कमरे में जाते ही दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया । डॉक्टर फर्श पर खून से सने पड़े थे, पास में तमंचा और कारतूस के अवशेष। परिजनों की चीखें से मोहल्ला जाग उठा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस- फार्रेंसिक टीम मौके पर पहुंचे (Hapur)
इस वारदात की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान, कोतवाली इंस्पेक्टर श्यौपाल सिंह समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।फार्रेसिंक टीम ने फिंगरप्रिंट, खून के सैंपल, कारतूस, कपड़ों के फाइबर सहित सभी संभावित सबूत कब्जे में लिए।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक (Hapur)
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा, “प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















