CLOSE AD

Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लायंस क्लब हापुड़, सिटी’ के तत्वावधान में हिन्दी दिवस मनाया गया। हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक करें (Hapur)

क्लब के सचिव अध्यक्ष सचिन सिंहल ने कहा कि हिन्दी का प्रयोग हमें प्रतिदिन के कामकाज में अधिक से अधिक करना चाहिए। क्लब के सचिव डा. राजेश्वर सिंह ने कहा कि के कॉन्वेन्ट स्कूल के बच्चों को भी हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए। संचालन करते हुने महावीर वर्मा मधुर ने ने कहा कि हिन्दी हमारे देश की पहचान है। इसीलिए हमें हिन्दी पर अभियान है।

इन्हें किया सम्मानित (Hapur)

कार्यक्रम में शहर के कुछ गणमान्य लोगों, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षकों में के.के.गर्ग, गोपाल गोयल, प्रभा शर्मा, कमल देवी सक्सेना, नीलम रानी, छवि भारद्वाज, महेश वर्मा रहे।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, संदीप शर्मा, परमानंद सिंह, योगेंद्र अग्रवाल, आयुष, अनुराग गर्ग, परमानंद सिंह, योगेंद्र अग्रवाल, आयुष, अनुराग गर्ग, अनुज सिंहल, निखिल, मनीष कंसल, रेखा सिंह, श्रेया सिंह आदि मौजूद थे।

 

Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस Hapur लायंस क्लब हापुड़ सिटी ने मनाया हिंदी दिवस

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-