Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता महिला से दूसरे समुदाय के युवक दानिश ने उसके साथ 8 महीने तक अवैध संबंध बनाए और निजी फोटो अपने मोबाइल में सेव कर लिए। अब फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह महिला का लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। डर के मारे पीड़िता ने अब तक आरोपी को 1.50 लाख रुपये नकद और 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन धमकियां थम नहीं रही हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
पीड़िता ने बताया कि वह हापुड़ शहर के मजीदपुरा मोहल्ले में रहने वाले दानिश के साथ पिछले आठ महीनों से रिलेशनशिप में थी। इस दौरान आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। अब वह इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठ रहा है। ब्लैकमेल से तंग आकर महिला घर से बाहर निकलना तक बंद कर चुकी है और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा (Hapur)
आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी दानिश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ सदर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















