CLOSE AD

Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल का आयोजन किया गया। प्रबन्धन द्वारा स्कूल में आग लगने की सूचना दी गई, और स्कूल की फायर मैनेजमेन्ट कमेटी की टीम में स्कूल में उपस्थित लगभग 500 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने का कार्य किया इसके साथ ही फायर टेण्डर से अग्निशमन कर्मियों ने तुरन्त आग पर काबू पाया और स्कूल स्टाफ से फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी कर रेसक्यू कार्य प्रारम्भ किया। अग्निशमन विभाग द्वारा सावधानी से सफलतापूर्व बहुत अच्छे तरीके से अपने अपने काम को करके दिखाया गया।

Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल

आग से बचाव की दी जानकारी (Hapur)

ड्रिल पूरी होने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी गनु शर्मा द्वारा उपस्थित स्कूल स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि से बचाव के उपायों के बारे में बताया, कि भवन के इयेक्यूवेशन के प्लान की सभी को अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, बाहर निकलने के रास्तों को सदैव अवरोधमुक्त रखें, भवन की स्टेयरकेशों में कोई सामान न रखें, बाहर निकलने के रास्तों के संकेत चिन्ह सभी जगह लगाकर रखे जायें।

Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल

जिससे कभी भी आपात स्थिति में बाहर निकलने में परेशानी न हो, कभी भी आग की ऐसी घटना होती है तो घबराएं नहीं और सबसे पहले इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग / पुलिस विभाग को दें, और तुरन्त सुरक्षित स्थान पर जाएं। दैनिक प्रयोग में घरेलू गैस सिलैण्डर से होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं से बचाय के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्या ने सभी का उत्साहवर्धन किया एवं इस कार्यक्रम के लिये धन्यवाद दिया।

Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस मौके पर स्कूल की प्रधाचार्या एवं उनका स्टाफ और लगभग 500 बच्चे उपस्थित रहे। अग्निशमन विभाग से एफएसएसओ विजेन्द्र सिंह, लीडिंग फायरमैन योगेन्द्र कुमार, फायरमैन सुदेश कुमार, कुलदीप चौधरी, चन्द्रपाल सिंह ने इस कार्य में प्रतिभाग किया।

Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल Hapur दीवान पब्लिक स्कूल में हुई फायर एवं इवेक्यूवेशन ड्रिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News