Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद Hapur के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सालेपुर कोटला के जंगल में पुलिस और गोकशों के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गोकश पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी शातिर गोकश हैं। घायल गोकश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार पुंडीर अपनी टीम के साथ ब्रजनाथपुर शुगर मिल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। तभी सालेपुर कोटला की ओर से दो बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों वापस मुड़ गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
घायल बदमाश की पहचान नासिर (निवासी ग्राम वैट, थाना सिंभावली, जनपद Hapur) के रूप में हुई, जबकि दूसरा आरोपी इश्तेकार (निवासी ग्राम सालेपुर कोटला) है। दोनों शातिर गोकश हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले सालेपुर कोटला के जंगल में गोकशी की थी।
पुलिस ने यह किया बरामद (Hapur)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस, पशुओं को बेहोश करने वाला इंजेक्शन और सीरिंज, गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाश नासिर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
