CLOSE AD

Hapur चार करोड़ रुपये से बनेगा मीनाक्षी रोड पर नाला, हजारों लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:नगर के मीनाक्षी रोड पर पानी की निकासी न होने क कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। हल्की बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जाता है। नगर पालिका ने अब समस्या के समाधान के लिए नाला बनवाने के लिए चार करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही बारिश से पहले काम पूरा कराया जाएगा। इससे इस इलाके में रहने वाले बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

शहर में जलनिकासी बेहतर न होने के कारण हल्की बरसात में पानी का बहाव अधिक होने के कारण नाले उफना जाते हैं और जलभराव की स्थिति बन जाती है। बरसात में स्थिति ओर ज्यादा खराब हो जाती है। जलभराव अधिक होने के कारण घंटों तक पानी का स्तर कम होने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो लोग घरों में कैद होने को या फिर गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं।

इन इलाकों को मिलेगा लाभ (Hapur)

मीनाक्षी रोड पर नाला बनने से नवज्योति कॉलोनी, मीनाक्षी रोड, त्रिलोकीपुरम,अयोध्यापुरी, गढ़ गेट, तगासराय, किलो कोना, सिकंदरगेट, कानून गोयान, ब्रह्मनान, चैनापुरी, करीमपुरा के हजारों लोगों को बरसात में जलभराव से निजात मिल सकेगी।

Hapur
Hapur

नगर विकास मंत्री से मिलेगे विधायक

भाजपा के विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने बताया कि इस संबंध में वह जल्द नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा से मुलाकात करेंगे। उनसे इस नाला निर्माण के लिए धनराशि जारी कराने का अनुरोध किया जाएगा। इसके साथ साथ शहर की जलनिकासी बेहतर कराने के लिए भी धनराशि की मांग की जाएगी, ताकि बरसात में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से परेशान न होना पड़े।

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर पालिका लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य की शुरुआत करा दी जाएगी। इस नाले का निर्माण होने से जलनिकासी बेहतर हो सकेगी।

Hapur चार करोड़ रुपये से बनेगा मीनाक्षी रोड पर नाला, हजारों लोगों को जलभराव से मिलेगी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News