CLOSE AD

Hapur Crime News रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र में फ्रीगंज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर चार लोगों ने जमकर बबाल मचाया। आरोप है कि रेस्टोरेंट स्वामी और उनके कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं रेस्टोरेंट के सामान तोड़ते हुए फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी तरह पीड़ित बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)

नगर के मोहल्ला छज्जूपुरा निवासी कमल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका फ्रीगंज रोड पर कमल डोसा प्लाजा नामक रेस्टोरेन्ट है । 17 अप्रैल की रात करीब साढ़े दस बजे उसके रेस्टोरेन्ट पर प्रेम निवासी देवलोक कालोनी हापुड अपने अन्य तीन साथियो जिनमें से दो का नाम अभिषेक एवं सौरभ निवासी देवलोक है तथा चौथे व्यक्ति का नाम एवं पता मालूम नही है । उसके रेस्टोरेन्ट पर खाना खाने आए थे, डोसे की चटनी को लेकर मेरी दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति के साथ गाली गलौच करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके व उसके स्टाफ के साथ हाथापाई कर दुकान पर तोड़फोड़ करने लगे ।

आरोपियों ने कर दी फायरिंग (Hapur Crime News)

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि दुकान के अन्दर एवं बाहर रखी स्टील की मेज एवं स्टैण्ड को उठाकर उसके एवं उसके स्टाफ के ऊपर मारने लगे तभी आरोपी अभिषेक ने अपनी अंटी मे लगी हुई पिस्टल निकालकर तीनों के कहने पर उसके व उसके स्टाफ के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । जिसका शोर सुनकर आस-पास के दुकानदार व आने-जाने वाले लोग एकत्र हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे । भागते समय इनमे से एक दो लोगों के गिरने से चोट भी आई होगी ।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)

कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर देवलोक कालोनी निवासी प्रेम, अभिषेक, सौरभ व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए Hapur crime news रेस्टोरेंट पर जमकर मचाया बबाल, फायरिंग, तोड़फोड़, तीन आरोपी हिरासत में लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News