CLOSE AD

Hapur धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा संपन्न, विकास योजनाओं पर मंथन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (DIA) की वार्षिक आम सभा गुरुवार को नीति राघव रीजेंसी में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में औद्योगिक उद्यमियों ने भाग लिया और औद्योगिक विकास, सुरक्षा, आधारभूत सुविधाओं, सामाजिक सरोकारों एवं आगामी योजनाओं पर विस्तृत मंथन किया गया।

सभा की शुरुआत में एसोसिएशन के सचिव श्री धीरज चुग ने संस्था की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बीते वर्ष में किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए भविष्य की योजनाओं से भी सदस्यों को अवगत कराया।

औद्योगिक एवं आधारभूत विकास पर फोकस (Hapur)

सचिव ने बताया कि धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं। क्षेत्र में लगभग 1500 मीटर सड़क एवं दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त PWD द्वारा लगभग 1000 मीटर नालियों का निर्माण कार्य भी पूर्ण किया गया है।
औद्योगिक क्षेत्र के पार्क के चारों ओर स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था HPDA के सहयोग से की गई है, जिससे रात्रिकालीन सुरक्षा और सौंदर्य दोनों में वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि सड़कों के किनारे छायादार वृक्षारोपण का प्रस्ताव है, साथ ही उनके संरक्षण एवं रख-रखाव की योजना भी तैयार की जा रही है। क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है तथा जर्जर विद्युत लाइनों और खंभों का नवीनीकरण भी कराया गया है।

- Advertisement -
Hapur-
Hapur-

सुरक्षा एवं सुविधाओं का विस्तार (Hapur)

उद्यमियों की बैठकों के लिए सुसज्जित सोसायटी भवन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
सोसायटी भवन में 20 हजार लीटर जल भंडारण की सुविधा तथा 25 किलोग्राम क्षमता की ABC अग्निशमन ट्रॉली उपलब्ध कराई गई है। नालियों की नियमित सफाई एवं रख-रखाव की भी योजना बनाई गई है।

सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका (Hapur)

DIA पिछले 28 वर्षों से कांवड़ सेवा शिविर का निरंतर आयोजन करता आ रहा है। साथ ही शिव मंदिर का नियमित संचालन, दीपावली मिलन समारोह एवं होली मिलन समारोह सामूहिक रूप से आयोजित किए जाते हैं।
संस्था द्वारा गौशाला सहयोग, हापुड़ की प्राचीन संस्था श्री राम लीला महोत्सव समिति को पिछले लगभग 15 वर्षों से सहयोग तथा क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों एवं धार्मिक संस्थाओं को भी समय-समय पर सहायता प्रदान की जा रही है।

संगठनात्मक मजबूती (Hapur)

सचिव ने बताया कि DIA से जुड़े उद्यमी सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो संस्था की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दर्शाता है। एसोसिएशन आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान दे रही है।

- Advertisement -

विशेष प्रस्तुतियाँ (Hapur)

सभा में ORRIS GROUP के अधिकारियों ने अपने नए प्रोजेक्ट “PROJECT – MONARQUE” की जानकारी दी, जो यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित रेजिडेंशियल टाउनशिप है।
इसके अलावा बालाजी जेनसेट के प्रतिनिधियों ने जैक्सन कमिन्स ब्रांड के नवीनतम CPCB4 मानकों के अनुरूप जेनसेट्स की जानकारी दी।

सभा का मंच संचालन श्री लवलीन गुप्ता ने किया। अंत में अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।

यह रहे मौजूद (Hapur)

बैठक में विजय शंकर शर्मा, मनोज गुप्ता, अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, पवन शर्मा, शांतनु सिंघल, राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, प्रशांत मित्तल, संजीव अग्रवाल, अतुल गोयल, हरीश ग्रोवर, नीरज गुप्ता, प्रतीक जैन, राजीव गर्ग, सुनील जैन, संजीव जुनेजा, सचिन अग्रवाल, कपिल अरोड़ा, सर्वेंद्र रस्तोगी, गौरव अग्रवाल, संदीप चौधरी, सतीश बंसल, चेतन गोयल, नंदकिशोर गोयल, सुमित सेठी, विपिन तायल सहित अनेक उद्यमी मौजूद रहे।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-