Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के इम्टौरी गांव में पारिवारिक विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। पत्नी संतोष से खाने को लेकर झगड़े के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों ने दामाद सोनू (33 वर्षीय) पर बेरहमी से हमला बोला। आरोप है कि उन्होंने सोनू को घर से घसीटकर बाहर लाकर लात-घूंसों से पीटा, फिर दौड़ाकर हाईवे पर लाठी-बेल्ट से जमकर पीटा और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। घायल सोनू किसी तरह भागे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खोजकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2024 में हुई थी शादी (Hapur)
मृतक सोनू के पिता मूलचंद की मौत हो चुकी है। सुखवीरी दो विकलांग बेटों संजय और राजीव के साथ रहती हैं, जबकि सोनू अपनी पत्नी संतोष के साथ अलग मकान में था। नवंबर 2024 में बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र के मांचीपुर गांव की संतोष से सोनू की शादी हुई थी। शादी के बाद से संतोष सास-ससुर और परिवार को तंग करने लगी, आए दिन पति से विवाद करती।

विवाद की शुरुआत: (Hapur)
बुधवार दोपहर खाने को लेकर संतोष और सोनू के बीच झगड़ा हो गया। संतोष ने मायके वालों को फोन कर बुला लिया। शाम को ससुर टेकचंद, सास कृपली, साले केशव व ऋषभ उर्फ निखिल, साढू ऋषि उर्फ ऋषभ (बुलंदशहर) और योगेश इम्टौरी गांव पहुंचे।
आरोपितों ने घर में घुसकर सोनू को गाली बकी, विरोध पर लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। फिर उसे घसीटकर सड़क पर ले जाकर लात-घूंसों की बौछार की। सोनू भागे तो दौड़ाकर पीटा और जहर पिलाकर फरार हो गए।
ग्रामीणों की भूमिका और मौत (Hapur)
सोनू के भागने के बाद ग्रामीणों और दोस्तों ने उनकी तलाश शुरू की। उन्हें गांव के पास बेहोशी की हालत में मिला, जहां उन्होंने जहर पिलाए जाने की बात बताई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के पिता सुखवीरी ने कहा, “हमारा बेटा शांत स्वभाव का था। यह सोची-समझी हत्या है, आरोपियों को सख्त सजा मिले।”
पुलिस कार्रवाई (Hapur)
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सोनू की पत्नी संतोष समेत सात नामजद आरोपियों (टेकचंद, कृपली, केशव, ऋषभ उर्फ निखिल, ऋषि उर्फ ऋषभ, योगेश) के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया, “जांच चल रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर सर्च ऑपरेशन जारी है।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।













