हापुड़ (khabarwala24 News)। हापुड़ में फर्जी जज और पुलिसकर्मी बनकर ठगी का मामला सामने आया है। कुवैत में रेडियोलाजिस्ट की नौकरी करने वाले एक युवक से तीन आरोपियों ने धमकी देकर 5.30 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने फर्जी एफआईआर और नॉन-बेलेबल वारंट की कॉपी भेजकर पीड़ित को डराया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी का पूरा मामला
हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र, मोहल्ला काजीवाड़ा के रहने वाले मोहम्मद इकबाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा आतिफ कुवैत में रेडियोलाजिस्ट के पद पर काम करता है। आतिफ का बचपन का दोस्त मोहम्मद अजम (मौअजम) उसके संपर्क में था। अजम ने आतिफ को अपने एक अन्य दोस्त साद से मिलवाया। नवंबर 2025 में साद ने आतिफ से करीब 13 हजार रुपये उधार लिए। जब आतिफ ने पैसे वापस मांगे तो साद टालमटोल करने लगा।
6 दिसंबर 2025 को साद ने फोन कर बताया कि पैसे न लौटा पाने के कारण वह डिप्रेशन में था और आत्महत्या करने जा रहा था। उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसने आतिफ का नाम ले दिया। साद ने नाम हटवाने के बहाने पुलिस को रिश्वत देने की बात कही और पैसे मांगे।
फर्जी जज और SHO की धमकी
आरोपियों ने खुद को फर्जी जज और पुलिस अधिकारी बताकर आतिफ को डराया-धमकाया। एक आरोपी संदीप मिश्रा खुद को थाना प्रभारी (एसएचओ) बताता रहा। उसने कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो एनसीआरबी में केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया जाएगा। आरोपियों ने वॉट्सएप पर फर्जी एफआईआर और गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) की कॉपी भेजी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे आतिफ ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। इस तरह साद, मौअजम और संदीप ने मिलकर कुल 5.30 लाख रुपये वसूल लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित मोहम्मद इकबाल ने पुलिस को बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट, कॉल रिकॉर्ड, वॉट्सएप चैट और धमकी वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट सौंपे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य सबूत भी बरामद किए हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


