Ganga Express Way गंगा एक्सप्रेस वे पर महाकुंभ से पहले फर्राटा भरेंगे वाहन, दस किलोमीटर सड़क बनकर तैयार

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Ganga Express Way प्रयागराज में अगले वर्ष लगने वाले महाकुंभ मेला है। इससे पहले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होना है। ताकि वाहन फर्राटा भर सकें। कार्यदायी संस्था द्वारा भी तेजी से काम किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा भी मेरठ जनपद के बिजौली गांव से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। करीब दस किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। इसके साथ ही यहां इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है और मिट्टी का भराव भी पूरा कर लिया गया है।

तेजी से चल रहा है कार्य (Ganga Express Way)

गंगा एक्सप्रेस वे का मेरठ और हापुड़ जनपद में करीब 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेव वे की मुख्य सड़क के दस किलोमीटर लंबे भाग को गांव भधौला, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक बना लिया गया है। वहीं 10 किलोमीटर लंबी अन्य सड़क का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा हिस्से पर गिट्टी डालने का कार्य चल रहा है। वहीं बिजौली इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर ओवरब्रिज पर पिलर और स्लैप डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यहां आसपास मिट्टी भराव का कार्य पूरा हो चुका है। उतार चढ़ाव पर मिट्टी डाली जा रही है।

काली नदी पर पुल बनकर हुआ तैयारी (Ganga Express Way)

गांव अतराड़ा में काली नदी के ऊपर पुल बनकर तैयार हो चुका है। एेसे ही गांव अटौला में भी बड़ा पुल बनाने का कार्य अंतिम दौर में हैं। गंगा एक्सप्रेस वे पर वाहनों का संचालिक अधिकारिक रूप से भले ही शुरू हुआ हो, लेकिन आसपास के क्षेत्र के लोग इसका प्रयोग कर सकेंगे और उन्हें राहत मिलेगी।

- Advertisement -
Ganga Express Way-
Ganga Express Way-

डिवाइडरों पर लगेंगे पौधे (Ganga Express Way)

गंगा एक्सप्रेस वे के मध्य में बने डिवाइडर के बीच में छोटे पौधे और फुलवारी लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। फुलवारी लगाने का टेंडर भी एक कंपनी को दिया गया है। कंपने ने सहारनपुर की एक बड़ी नर्सरी को आर्डर भी दे दिया है।

क्या कहते हैं अधिकारी (Ganga Express Way)

कार्यदायी संस्था एलएंडटी के प्रशासनिक अधिकारी नारायण गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार एक्सप्रेस वे का काम पूरा किया जाएगा। इसके लिए लगातार तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा।

मेरठ से प्रयागराज मात्र आठ घंटे में

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मेरठ से प्रयागराज केवल अाठ घंटे तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकें। एेसे में संभव है कि मेरठ से प्रयासराज का सफर इससे भी कम समय में ही पूरा हो जाए। यह 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा, लेकिन इसे जरूर पड़ने पर आठ लेन तक चौड़ा किया जा सकता है।

- Advertisement -

किन किन जनपदों से गुजरेगा

बता दें कि 597 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर जनपद हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयोगराज पर खत्म होगा।

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-