Khabarwala 24 News Hapur (साहिल अंसारी) : रेशमा की जिंदगी एक बार फिर बिखर गई। पहले पति से तलाक के बाद उन्होंने हापुड़ के मजीदपुरा मोहल्ले के दानिश के साथ नई शुरुआत की थी। दोनों की दो मासूम बेटियां मायरा और समायरा उनकी खुशियों का केंद्र थीं। लेकिन बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने रेशमा से उनका सब कुछ छीन लिया। तेज रफ्तार कैंटर ने उनके पति दानिश (36), बेटियों मायरा (8) और समायरा (6), भतीजे समर (8), और पड़ोसी के बेटे माहिम (12) को कुचल दिया। इस त्रासदी ने रेशमा को अकेला छोड़ दिया, जिनकी सोशल मीडिया पर हंसती-मुस्कुराती रील्स अब उनके दर्द की मूक गवाह बन गई हैं।

दानिश के साथ दोबारा जीवन किया था शुरू (Hapur)
रेशमा की पहली शादी दिल्ली के जावेद से हुई थी, लेकिन अनबन के कारण तलाक हो गया। इसके बाद दानिश के साथ उनकी दूसरी शादी ने उन्हें नया सहारा दिया। दानिश की भी यह दूसरी शादी थी। दोनों ने मिलकर अपने परिवार को संवारा, लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका बन गया। रेशमा, जो सोशल मीडिया पर अपनी रील्स के जरिए अपनी खुशियां साझा करती थीं, अब गम में डूबी हैं।
View this post on Instagram
खुशी से मातम तक का सफर (Hapur)
दानिश, जो पेशे से राजमिस्त्री थे, बुधवार दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी रेशमा, दोनों बेटियों मायरा और समायरा, भाई सरताज के बेटे समर, पड़ोसी वकील के बेटे माहिम, और अन्य परिजनों के साथ हाफिजपुर के मुर्शदपुर गांव में स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। परिवार ने वहां कई घंटे मस्ती की, और रेशमा के साथ दानिश का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दोनों की खुशी साफ झलक रही थी।

लेकिन यह खुशी ज्यादा देर न टिक सकी। रात करीब 10:30 बजे, जब दानिश अपनी बाइक पर चार बच्चों को लेकर मिनीलैंड स्कूल के पास से गुजर रहे थे, तभी कुराना टोल प्लाजा के पास शॉर्टकट कट से गलत दिशा में आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

माहिम: तीन बहनों का इकलौता भाई (Hapur)
हादसे में मारे गए 12 साल के माहिम की मौत ने भी एक परिवार को तोड़ दिया। माहिम तीन बहनों का इकलौता भाई था और परिवार की मन्नतों का फल था। उसके पिता वकील (उर्फ गुल्लू) धीरखेड़ा की एक फैक्ट्री में मुनीम हैं, जबकि मां शगुफ्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। माहिम की बहनें अपने भाई के शव को देखकर बेसुध हो गईं। इस हादसे ने पूरे मोहल्ले को गम में डुबो दिया।

टोल बचाने की सजा (Hapur)
पुलिस के अनुसार, यह हादसा कुराना टोल प्लाजा के पास शॉर्टकट कट से गलत दिशा में आए कैंटर की वजह से हुआ। टोल टैक्स बचाने के लिए चालक ने गलत दिशा में वाहन चलाया, जिसके परिणामस्वरूप यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार है। हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर ने बताया कि चालक की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
स्वीमिंग पूल बना मौत का कारण (Hapur)
आश्चर्यजनक रूप से, जिस स्वीमिंग पूल में दानिश अपने परिवार के साथ गया था, उसे उसी ने बनाया था। 2500 रुपये में बुक किए गए इस पूल में परिवार ने आखिरी बार खुशी के पल बिताए। लेकिन दानिश को क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।
यह भी पढ़े.. Hapur में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा…
Hapur सड़क हादसा : नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए पांचों शव

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।