CLOSE AD

DM तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur : DM जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर के तहत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें एआरटीओ ने बताया कि जनपद में सड़क दुर्घटना सर्वाधिक रात्रि 12 से सुबह 8:00 के मध्य होती है तथा सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण ओवरस्पीड, अवैध पार्किंग तथा पीछे से टक्कर है।

Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

अोवर स्पीड वाहनों के काटे जाएंगे चालान (DM)

जिलाधिकारी प्रेरमा शर्मा ने जनपद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर ओवरस्पीड को नियंत्रित करने के लिए स्पीडोमीटर लगाने के निर्देश के बारे जानकारी ली। इस पर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि जनपद के नेशनल हाईवे पर कुल 6 स्पीडोमीटर दो जगह सरस्वती मेडिकल कॉलेज तथा बांके बिहारी डेंटल कॉलेज के पास लगाए जाएंगे । जिससे वाहनों के ओवरस्पीड चलने पर ऑनलाइन ऑटोमेटिक चालान जेनरेट हो जाएगा तथा चालान की सूचना परिवहन विभाग के पास पहुंच जाएगी।

डीएम ने दिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश (DM)

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण ओवरस्पीड है जिससे लोगों की आकस्मिक मृत्यु होती है। उन्होनें ने कहा कि परिवहन विभाग के पास सड़क सुरक्षा हेतु 5 लाख की धनराशि आवंटित की गई है । इस धनराशि का बेहतर तथा त्वरित प्रबंधन करते हुए निर्धारित स्थलों पर चेतावनी तथा साइन बोर्ड यथाशीघ्र लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवश्यक स्थलों पर साइन बोर्ड हर हालत मे अगली बैठक से पहले लगाने की निर्देश दिए । उन्होनें ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि यदि किसी व्यक्ति का तीन बार से अधिक चालान हो जाता है तो लाइसेंस कैंसिल की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा जनपद से गुजरने वाले गन्नो से भरे ओवरलोडेड वाहनों पर भी चालान किया जाए जिससे सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके।

Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई (DM)

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से गाइडलाइन है कि दुर्घटना पर सरकार पीड़ित को 5 लाख की राशि दे है परंतु बीमा कंपनियों द्वारा अपनी बीमा राशि में से इसकी कटौती कर ली जाती है परंतु अब बीमा कंपनी नहीं काटेंगे। उन्होने कहा की जनपद से गुजरने वाला सभी एनएच हाईवे पर इर्द-गिर्द जनपदों के तथा प्रसिद्ध स्थलों के नाम व चिन्हांकन अवश्य लगाए जाएं। साथ ही अभियान चलाकर चालान तथा गलत दिशा से आने जाने वालों को रोका जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगो को सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रचार ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया।

कमर्शियल वाहन लाइसेंस धारक हो स्कूलों वाहनों के चालक (DM)

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि जनपद की स्कूली बसों का के चालक कमर्शियल वाहन लाइसेंस धारक होने चाहिए इसको सुनिश्चित किया जाए क्योंकि स्कूल बसों का चलाना जिम्मेदारीपूर्ण तथा संवेदनशील मामला होता है।

यह रहे मौजूद (DM)

बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात)वरुण मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

Add
Add

Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल Dm तीन बार से अधिक चालान होने पर लाइसेंस होंगे कैंसिल

 

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-