CLOSE AD

Crime News गिफ्ट वाउचर /बोनस देने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की थाना साइबर काइम व पिलखुवा पुलिस ने बैंक के अधिकारी/कर्मचारी बनकर कॉल करके भोले-भाले लोगों को गिफ्ट वाउचर / बोनस देने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी धोखाधड़ी से प्राप्त कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को कृष्णा पार्क थाना तिलकनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

क्या है अपराध करने का तरीका (Crime News)

सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि वह एयूहेल्पडेस्क.नेट व पाॅइंटसरेडिम .आनलाइन साइट बनवा रखी है। वह लोगों के क्रेडिट कार्ड नम्बर व मोबाइल नम्बर का डाटा प्राप्त कर एयू स्माॅल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी बनकर लोगों को सीपीपी प्लान एक्टीवेट या डिएक्टीवेट कराने व रिवार्ड्स प्लाइंटस के लिये अपनी बातों में फंसाकर उनसे एयूहेल्पडेस्क.नेट बेवसाइट पर उनके केडिट कार्ड, जन्मतिथि व ओटीपी की जानकारी सबमिट करा लेते हैं तथा उक्त बेवसाइट पर सबमिट की गई डिटेल हमारे पास आ जाती है उस डिटेल को लेकर हम लोग अलग-अलग नोब्रोकर खातों में क्रेडिट कार्ड से धनराशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते हैं, धोखाधडी से निकाली गयी धनराशि हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Crime News)

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं । अभियुक्तगण के खातों में विगत 06 माह में करीब 30 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन का होना पाया गया है जिनके द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमाया जा चुका है।

Crime News
Crime News

कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Crime News)

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी साकिब खान निवासी प्लाट नं0 171A शिव विहार हस्तल निकट ओल्ड बरकातिया मस्जिद उत्तम नगर दिल्ली हाल पता ब्लॉक डब्लूजेड गली नं0 17 में फ्लैट-40कृष्णा पार्क थाना तिलकनगर दिल्ली व वनीशा आर मरक निवासी 15/4 नार्दन साइड ऑफ लैइट मखराम मैन रोड डॉन बास्को ईस्ट खासी हिल्स, लैइटुमखरह शिल्लांग मेघालय।

यह किया बरामद (Crime News)

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक आईफोन सहित 05 मोबाइल, एक लैपटॉप, 18000 रुपये, रजिस्टर, रसीदे बरामद की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News