Khabarwala 24 News Hapur: Banasthali VidyaPith जनपद हापुड़ के कुचेसर रोड चौपला निवासी कल्पना गोयल ने वनस्थली विद्या पीठ जयपुर में एम.ए में भारतीय संगीत वादन सितार परीक्षा 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वर्ण पदक दिया।
भारतीय संगीत वादन सितार परीक्षा में मारी बाजी (Banasthali VidyaPith)
बता दें कि कुचेसर रोड चौपला निवासी पवन गोयल की पुत्री कल्पना गोयल राजस्थान की वनस्थली विद्या पीठ की छात्रा है। पवन गोयल ने बताया कि पुत्री ने भारतीय संगीत वादन सितार परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिस पर उसे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
कल्पना को दी बधाई (Banasthali VidyaPith)
कल्पना गोयल की इस सफलता पर कुचेसर रोड चौपला के निवासियों के साथ साथ जनपदवासियों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों का कहना है कि कल्पना ने प्रदेश के साथ साथ हापुड़ जनपद का नाम रोशन किया है।
