Khabarwala 24 News Hapur: Accident गणतंत्र दिवस पर गांव सिखैड़ा में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान हाईवे पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों के उपचार के लिए अस्पतालों में भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला (Accident)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज सुबह एक सूचना मिली कि एक अनियंत्रित ट्रक जिसमें कुछ गन्ने लदे थे। अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया । इसी बीच वहां से कुछ बच्चे बाइक से जा रहे थे उनके ऊपर ट्रक पलट गया। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली तो वह और डीएम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ली गई तो पता चला कि शाकिब (18) वर्ष, निवासी गांव सिखैड़ा अपने दो अन्य साथी सोनू और आमिर के साथ बाइक पर थे। पीछे से ट्रक अनियंत्रित होकर आया और बाइक के ऊपर गिर गया। इस हादसे में शाकिब की मौत हो गई। आमिर और सोनू अभी घायल हैं। आमिर का इलाज मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा है, जबकि सोनू का इलाज सीएचसी में चल रहा है। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। गन्ने को हटाकर रास्ता सुचारू कराया जा रहा है। इसके साथ साथ घायल और मृतक के परिजन से बातचीत हुई है। जो भी उचित सहायता है वह प्रशासन और पुलिस द्वारा की जाएगी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ओवर लोड गन्ने के खिलाफ आरटीओ और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। परिजन से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
मौके पर मची चींख-पुकार (Accident)
छात्र की मौत और ट्रक पलटने से रैली में शामिल अन्य लोगों में भगदड़ और चींख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में ले लिया। साकिब की मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे।