Khabarwala24 News Fatehpur Maqbara Controversy: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक मकबरे को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है, क्योंकि BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो फतेहपुर (Fatehpur) के SP अनूप सिंह को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। मुखलाल पाल ने SP से कहा, “यह मुलायम सिंह यादव की सरकार नहीं है कि आप गोली चलवा देंगे। हिम्मत है तो गोली चलवाकर दिखाइए।” यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ हिंदू संगठनों ने नवाब अब्दुल समद की मजार को प्राचीन शिव मंदिर बताकर वहां पूजा करने की घोषणा की।
मकबरा या मंदिर? फतेहपुर में क्यों भड़का विवाद (Fatehpur Maqbara Controversy)
फतेहपुर (Fatehpur) के डाक बंगला चौराहे के पास स्थित नवाब अब्दुल समद की मजार को लेकर 11 अगस्त को तनाव बढ़ गया। कुछ हिंदू संगठनों ने दावा किया कि यह मकबरा असल में एक प्राचीन शिव मंदिर है। इसके बाद सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। जैसे ही इसकी खबर मुस्लिम समुदाय तक पहुंची, वे भी मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। माहौल गरमाता देख पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और कुछ लोगों को मकबरे से खदेड़ दिया।
BJP जिलाध्यक्ष का SP को चैलेंज, वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे विवाद के बीच BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस वीडियो में वो SP अनूप सिंह से फोन पर बात करते हुए कह रहे हैं, “आपने कहा था कि सुबह 7 बजे मीटिंग होगी, लेकिन आपने नहीं की। यह मुलायम सिंह की सरकार नहीं है कि आप गोली चलवा देंगे। मैंने इसकी शिकायत DM से भी की है।” इस वीडियो ने पूरे मामले को और तूल दे दिया है। मुखलाल पाल ने पहले ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 11 अगस्त को मकबरे में पूजा करने की घोषणा की थी, जिसके बाद हिंदू संगठनों की भीड़ वहां जमा हुई।
‘हिम्मत है तो गोली चलवा कर देखिएगा’
BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का वीडियो वायरल, फतेहपुर SP से बातचीत में बोले, ‘मुलायम सरकार नहीं है कि गोली चलवा देंगे’. #BJP #MukhlalPal #FatehpurMaqbara #Fatehpur #Viralvideo #fatehpurnews #fatehpurpolice pic.twitter.com/0dDc2UDdRG
— khabarwala24 (@khabarwala24) August 12, 2025
पुलिस का क्या है कहना?
फतेहपुर पुलिस (Fatehpur Police)का कहना है कि इस मामले में अभी कोई आरोपी नहीं है। सोमवार को दर्ज हुई FIR में BJP जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल का नाम शामिल नहीं है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि वह दोनों समुदायों के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।
विवाद की जड़ में क्या?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब हिंदू संगठनों ने मकबरे को प्राचीन मंदिर बताकर पूजा करने का ऐलान किया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे ने और हवा पकड़ ली, क्योंकि मुखलाल पाल का वीडियो वायरल होने से सियासी माहौल और गरमा गया है।
फतेहपुर में यह विवाद (Fatehpur Maqbara Controversy) अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस और प्रशासन इस मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन सियासी बयानबाजी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इसे और जटिल बना दिया है। फिलहाल, सभी की नजर इस बात पर है कि इस विवाद का हल कैसे निकलता है और क्या यह मामला और तूल पकड़ेगा।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















