Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है। नगीना तहसील के नंदपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में एक कुत्ता कई दिनों से मूर्तियों की परिक्रमा करता नजर आया, जिसके बाद वह एक जगह शांत बैठ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जो इसे दैवीय संकेत मानकर कुत्ते के पैर छू रहे हैं और मंदिर परिसर में मेला जैसा माहौल बन गया है।
बिजनौर मंदिर में कुत्ते का रहस्यमयी व्यवहार
यह मामला बिजनौर जिले के नगीना तहसील के अंतर्गत नंदपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता लगभग 13 जनवरी से मंदिर में पहुंचा और हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर घंटों तक परिक्रमा करता रहा। वह बिना थके, बिना खाए-पिए चक्कर लगाता रहा। कुछ समय बाद उसने मां दुर्गा की मूर्ति की भी परिक्रमा शुरू की।
कई घंटों की परिक्रमा के बाद कुत्ता अब एक ही स्थान पर शांत होकर बैठ गया है। इस व्यवहार को देखकर श्रद्धालु इसे चमत्कार या भक्ति का प्रतीक बता रहे हैं। कुछ लोग इसे भैरव बाबा से जोड़कर देखते हैं, क्योंकि कुत्ते को भैरव का वाहन माना जाता है।
श्रद्धालुओं की भीड़ और मेला जैसा नजारा
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालु कुत्ते के पास जाकर माथा टेक रहे हैं और उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेने की कोशिश कर रहे हैं। मंदिर परिसर में अब भारी भीड़ है। बाहर छोटे व्यापारियों ने दुकानें लगा ली हैं, जहां प्रसाद, चाट-पकौड़ी और खिलौने बिक रहे हैं। पूरा इलाका उत्सव जैसा लग रहा है।
प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी तरह की कोई समस्या न हो। मंदिर समिति ने कुत्ते की देखभाल के लिए दूध और आराम की व्यवस्था भी की है।
बिजनौर के मंदिर में ‘चमत्कारी’ कुत्ता! हनुमान जी की परिक्रमा के बाद ‘समाधि’ में बैठा, अब उसकी पूजा पाठ शुरू हो गई है, दूर-दूर से पहुंच रहे दर्शनार्थी#Bijnor #BijnorNews #BijnorDog #Dog #DogLovers #UttarPradesh #UPNews #HanumanJi pic.twitter.com/F7amM8YrAh
— khabarwala24 (@khabarwala24) January 16, 2026
आस्था और विज्ञान के बीच बहस
एक तरफ श्रद्धालु इस घटना को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। वे कहते हैं कि कुत्ता भगवान की भक्ति में लीन है। वहीं, कुछ लोग इसे कुत्ते की शारीरिक या मानसिक स्थिति से जोड़कर देखते हैं। पशु चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे व्यवहार में तनाव, बीमारी या न्यूरोलॉजिकल समस्या हो सकती है। कई जगहों पर जानवरों में ऐसी आदतें देखी गई हैं, जो चिकित्सकीय कारणों से होती हैं।
फिर भी, आस्था के कारण लोग लगातार दर्शन के लिए आ रहे हैं। यह घटना आस्था, जिज्ञासा और विज्ञान के बीच एक दिलचस्प संवाद पैदा कर रही है। कुत्ता अब इलाके में श्रद्धा और चर्चा का बड़ा केंद्र बन चुका है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


