Khabarwala24 Baghpat News: उत्तर प्रदेश में कुश्ती का दबदबा जगजाहिर है और एक बार फिर राज्य स्तरीय सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में यह साबित हो गया। इस खास आयोजन में हापुड़ के पूर्व राष्ट्रीय पहलवान और जिला कुश्ती संघ के सचिव रामकुमार त्यागी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और जोरदार सम्मान दिया गया।
रामकुमार त्यागी जी लंबे समय से यूपी के पहलवानों को तैयार कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में सैकड़ों खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल ला चुके हैं। इस प्रतियोगिता में भी उन्होंने युवा पहलवानों को तकनीक सिखाई और सफलता के गुरुमंत्र दिए। खिलाड़ियों ने उनके अनुभव का भरपूर फायदा उठाया।
कार्यक्रम में अर्जुन अवॉर्डी सुनील राणा, सोहनवीर सिंह, सीआईएसएफ कोच सतपाल यादव ने रामकुमार त्यागी का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव सुरेश उपाध्याय, राजकुमार मिश्रा, मास्टर चतर सिंह, कोच धर्मेंद्र सिंह और कोच सूरज सिंह समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
यह आयोजन न सिर्फ खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि पुराने चैंपियंस को सम्मान देने का भी शानदार उदाहरण पेश किया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















