Khabarwala 24 News Hapur: Up Police Exam 2024 यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा शनिवार को जिले के छह केंद्रों पर हुई। दोनों पालियों में 5892 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 204 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद (Up Police Exam 2024)
सुबह की पाली सुबह दस बजे से शुरू हुई, 9 बजे से अभ्यर्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। हर केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध रही। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के साथ ही आस पास की दुकानें भी बंद करवाई गई। शनिवार को विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज हापुड़, एसबीएम सीनियर सैकेंड्री स्कूल हापुड़, श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, बेतहेस्दा स्कूल हापुड़, टीएसएस हापुड़ में बने केंद्र पर परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली में 3048 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इसमें 2941 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में भी 3048 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इस पाली में 2953 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, 95 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
केंद्रों का किया निरीक्षण (Up Police Exam 2024)
डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल समेत आला अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। मजिस्ट्रेट लगातार केंद्रों पर नजर बनाए रहे। दोनों पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। रविवार को भी दो पालियों में इन केंद्रों पर परीक्षा होगी।