Nikay chunav UP 2023: बच्चा पासी की बहन भाजपा से बनी पार्षद, डॉन छोटा राजन गुर्गा है बच्चा पासी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24News: यूपी नगर निकाय चुनाव (Nikay chunav UP 2023)में प्रयागराज नगर निगम (Pragagraj Municipal Corparation) के वार्ड नंबर 2 सुलेम सराय से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chota rajan) के गुर्गे बच्चा पासी की बहन ने जीत हासिल की है। बच्चा पासी की बहन रीना ने भाजपा (BJP) के टिकट पर जीत हासिल की है। निकाय चुनाव में बहन रीना को मिली जीत के बाद गैंगस्टर बच्चा पासी ने विजय जुलूस भी निकाला। दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के साथ निकले जुलूस से सड़कों पर जाम लग गया था। प्रशासन की जुलूस निकालने पर रोक का गैंगस्टर पर कोई असर नहीं पड़ा।

कौन है गैंगस्टर बच्ची पासी
बच्चा पासी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का गुर्गा है। गैंगस्टर बच्चा पासी धूमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिला प्रशासन ने गैंगस्टर बच्चा पासी को माफिया घोषित कर रखा है। पुलिस ने दो साल पहले गैंगस्टर बच्चा पासी के आलीशान मकान को बुलडोजर से गिराया जा चुका है। बच्चा पासी के खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। .

सपा प्रत्याशी हराया
बच्चा पासी की बहन रीना ने समाजवादी पार्टी की अनीता देवी को हराया है। रीना ढाई हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हुई है। इससे पहले बच्चा पासी भी पार्षद बन चुका है। वर्ष 2007 में बच्चा पासी पहली बार बसपा से चुनाव लड़कर पार्षद बना था। इसके बाद 2012 में महिला सीट होने पर उसने अपनी पत्नी रजिता को चुनाव लड़वाया जो जीतकर पार्षद बनी। इसके बाद वर्ष 2017 में बच्चा पासी ने किस्मत आजमाई और लगातार तीसरी बार सीट पर कब्जा जमाया।

- Advertisement -

सपा ने अतीक अहमद के वार्ड में मारी बाजी
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज नगर निगम मेयर के सीट पर जहां बीजेपी ने कब्जा जमाया है, वहीं उमेश चंद्र केसरवानी ने एक लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। वहीं भाजपा को 8 नगर पंचायतों में सिर्फ एक (फूलपुर) पर जीत मिली, जबकि दो सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। बाकी पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया। उधर अतीक अहमद के वार्ड में सपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।

 

- Advertisement -

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-