Khabarwala 24 News New Delhi : Alia Bhatt With Karan Johar बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बतौर एक्ट्रेस अपनी पहली मूवी ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ब्रेक दिया। इस मूवी में आलिया को 500 लड़कियों के साथ ऑडिशन भी देना पड़ गया था। इस मूवी को धर्मा प्रोडक्शंस
और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया। इस मूवी में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन
भी नजर आए।
मूवी ‘संघर्ष’ में छोटी प्रीति जिंटा का रोल प्ले (Alia Bhatt With Karan Johar)
यह मूवी 19 अक्टूबर 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म फाइनल होने के उपरांत आलिया ने 16 किलोग्राम वजन कम किया था। वैसे अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बाल कलाकार के तौर पर मूवी ‘संघर्ष’ के साथ की थी, जिसमें उन्होंने छोटी प्रीति जिंटा का रोल प्ले किया था। जानते है आलिया के उन निर्माताओं के बारे में जिन्होंने उनके करियर को संवारा है।
करण की फिल्म से शुरू किया था अभिनय (Alia Bhatt With Karan Johar)
मूवी में आलिया से लेकर सिद्धार्थ और वरुण का प्रदर्शन भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। जिसके साथ साथ शशांक खेतान द्वारा लिखित और निर्देशित मूवी हम्टी शर्मा की दुल्हनियां और बद्रीनाथ की दुल्हनियां में आलिया और वरुण की जोड़ी को प्रशंसकों ने खूब पंसद किया। मूवी को धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है। जिसके साथ साथ धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज के तहत निर्मित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी दिखाई दी।
हाइवे में रणदीप हुड्डा के साथ अहम् भूमिका (Alia Bhatt With Karan Johar)
इतना ही नहीं मूवी हाइवे के निर्देशक और लेखक इम्तियाज अली रहे। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला और इम्तियाज अली ने मिलकर भी किया था। इस मूवी में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा ने अहम् भूमिका निभाई थी। यह आलिया की दूसरी बॉलीवुड मूवी रही, जिसे आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा भी प्राप्त हुई। यह फिल्म जी टीवी की एंथोलॉजी सीरीज रिश्ते के इसी नाम के एपिसोड पर आधारित है।
टू स्टेट्स एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म (Alia Bhatt With Karan Johar)
यह एक युवती की कहानी बताती है, जो अपहरण होने के बाद आजादी महसूस कर पाती है। निर्देशक अभिषेक वर्मन की फिल्म टू स्टेट्स एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह फिल्म चेतन भगत के 2009 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। इस मूवी में पहली बार आलिया और अर्जुन कपूर की जोड़ी दिखाई दी। UTV मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित 2 स्टेट्स 18 अप्रैल 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी थी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स अंतर्गत उड़ता पंजाब (Alia Bhatt With Karan Johar)
खबरों की माने तो उड़ता पंजाब ने आलिया के फिल्मी करियर को एक अलग दिशा दे डाली। इस मूवी को अभिषेक चौबे ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत किया गया है। एकता कपूर द्वारा निर्मित यह मूवी पंजाब और इसके आसपास के इलाकों पर आधारित मूवी है। इस फिल्म में आलिया के अलावा शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ ने अहम् रोल अदा किया है। फिल्म के कई सींस को सेंसर बोर्ड द्वारा हटा दिया था।