खबरwala 24 न्यूज हापुड़: थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। एक घायल की अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला मेरठ के जेल चुंगी क्षेत्र के न्यू सर्वोदय नगर कालोनी का रहने वाले नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि चार दिसंबर को उसका पुत्र शशांक राना उर्फ लवी शास्त्री नगर क्षेत्र के रहने वाले अभय बंसल के साथ बाइक पर सवार होकर थाना हाफिजपुर क्षेत्र की तरफ से घर लौट रहा था। कुराना टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित कार के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी के बाद पीड़ित भी अस्पताल पहुंच गया। चिकित्कों ने पुत्र शशांक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।