खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: बाबूगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल, कारतूस और एक फार्च्यूनर कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीओ सिटी अशोक सिसोदिया ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस मुदाफरा चौकी के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार संदिग्ध हालत में आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को कब्जे में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल, कार और कारतूस बरामद किए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ निवासी महताब व कासिम हैं। आरोपी महताब के खिलाफ किठौर थाने में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।