खबरWALA 24 न्यूज, हापुड़
कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर स्थित एक कालोनी में मकान के इकरारनामे के विवाद को लेकर व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले दो नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। इससे पूर्व भी पुलिस
ने वारदात में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार पांचवे आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार कोटला मेवातियान के रहने वाले हाजी मुस्तफा के पुत्र इमरान ने मोहल्ला करीमपुरा के रहने अजीम और नदीम से कुछ रुपये उधार लिए थे। इसकी ऐवज में पुत्र ने अपने मकान को दोनों के पास गिरवी रखा था।
रुपये वापस लौटाने के बाद भी आरोप है कि आरोपियों ने मकान के संबंध में किए गए इकरारनामे को खत्म नहीं कराया था। मंगलवार दोपहर हाजी मुस्तफा बुलंदशहर रोड स्थित शामिया गार्डन में बने अपने मकान को देखने के लिए गया था। इस दौरान मोहल्ला करीमपुरा के रहने वाले अजीम, नदीम, अल्ताफ, आकिल और आसिफ उर्फ बिट्टू ने पिस्टल और तमंचे से पीड़ित पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया था।
इस मामले में पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस ने गत दिवस आरोपित अजीम और नदीम को एक तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में फरार चल रहे अलताफ और आकिल को पुलिस ने बुलंदशहर रोड से एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले में फरार पांचवे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
——