CLOSE AD

Yogi Govt cancels traffic challans:वाहन चालकों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के सभी ट्रैफिक चालान किए निरस्त

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Yogi Govt cancles traffic challans Khabarwala24 News Lucknow: योगी सरकार ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान न करने वाले वाहन स्वामियों को रियायत देते हुए उनका चालान निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी के इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे। ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गये हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। यह सभी वाहनों पर लागू होते हैं।

पोर्टल से डिलिट करने के दिए निर्देश

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से बाकी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्‍यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्‍त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए।

बड़ी संख्या में चालकों को होगा लाभ

आदेश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्‍त किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं। मालूम हो कि नोएडा में किसान इस तरह से चालान को निरस्त करने की मांग करते हुए धरना दे रहे थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है।

गलत चालान पर कर सकते हैं शिकायत

वहीं, इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। आपको यह भी बता दें कि खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है।

Yogi Govt cancels traffic challans:वाहन चालकों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के सभी ट्रैफिक चालान किए निरस्त Yogi Govt cancels traffic challans:वाहन चालकों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के सभी ट्रैफिक चालान किए निरस्त Yogi Govt cancels traffic challans:वाहन चालकों के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात, पांच साल के सभी ट्रैफिक चालान किए निरस्त

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News