Planting Hapur News Khabarwala24 News Hapur :वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसवी कालेज और ग्राम बदनौली में स्थित विद्युत ग्रह में पौधारोपण किया गया।
दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में वनमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर विजयपाल आढ़ती द्वारा पौधारोपण किया व पर्यावरण जागरूक के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधे रोपित किए गए।

उधर ग्राम बदनौली स्थित विद्युत ग्रह में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गोयना वीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान बदनौली विरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। जिसमें मुख्यत: पिलखन, कचनार, कदम, शीशम, गोल्ड मोहर आदि के 101 पौधे रोपित किए गए। इस कार्यक्रम में बदनौली विद्युत ग्रह के उप केंद्र के प्रभारी सुनील अनेजा भी मौजूद थे।
प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल के नेतृत्व में महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकेश चंद काण्डपाल, गौरव गर्ग, अरुण कुमार शर्मा, सरिता भट्ट, आदि मौजूद थे।
















