CLOSE AD

Pani Puri Viral Video क्या आपने सोने के गोलगप्पे की प्लेट देखी है क्या? लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Pani Puri Viral Video पानीपूरी के बहुत से वीडियो अपने देखे होंगे। कोई पानीपूरी वाला अपने अनोखे स्टाइल को लेकर फेमस हुआ तो कोई अच्छे टेस्ट को लेकर विख्यात हो रहा है। इसी बीच एक ऐसे पानीपूरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पूरी के ऊपर सोने की कोटिंग की जाती है।

इंस्टाग्राम अकाउंट से किया वीडियो शेयर (Pani Puri Viral Video)

Cherishing_the_taste_ नाम इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सोने और चांदी की परत चढ़ी पूरियों को देखा जा सकता है। इस पानी पूरी में पहले ड्रायफ्रूट्स भरा जाता है और फिर शहद, ठंडाई फ्लेवर का पानी भरा जाता है। एक प्लेट में 6 पानी पूरी को परोसा जाता है।

चढ़ाई सोने की परत (Pani Puri Viral Video)

पानी पूरी को जिस प्लेट में परोसा जाता है, उस प्लेट पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इतना ही नहीं, एक बार जब पानी पूरी खाने के लिए तैयार हो जाती है तो उसके ऊपर सोने की परत चढ़ाई जाती है। अब इस पानी पूरी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। वीडियो को 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Pani Puri Viral Video)

एक ने लिखा कि पानी पूरी को पानी पूरी ही रहने दो, महलों की रानी मत बनाओ। एक ने लिखा कि मैं तो इसे फ्री में भी ना खाऊं, ये कहीं से पानी पूरी है ही नहीं। एक ने लिखा कि पानी पूरी के साथ ऐसा मजाक सहन नहीं किया जाएगा। एक ने लिखा कि सोने की परत चढ़ी पानी पूरी को खाने के लिए कितना खेत बेचना पड़ेगा भाई?

एक ने लिखा कि जब पानी पूरी में सब बदल ही दिया है तो नाम भी बदल दो। एक ने लिखा कि ये अच्छा हो सकता है लेकिन मुझे तो ओरिजनल पानी पूरी ही पसंद है। एक ने लिखा कि मेरे पास तो शब्द ही नहीं हैं, इन्होंने तो पानी पूरी को भी मार डाला। एक अन्य ने लिखा कि पानी पूरी के लिए हम सभी को इंसाफ मांगना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News