khabarwala24 News Hapur : Congress फारुखी समाज सेवा मूवमेंट के मीडिया प्रभारी ने राहुल गांधी को पत्र भेजकर कर्नाटक चुनाव में मिली शानदार जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही मूवमेंट से जुड़े लोगों ने कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर हर्ष व्यक्त किया।
राहुल गांधी को भेजे पत्र में शकील फारुखी ने कहा कि फारुकी समाज सेवी मूवमेंट परिवार की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत से विजय मिलने पर बधाई दी जाती है।
पत्र में उन्होंने अपेक्षा की है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों विशेषकर पिछड़ों, वंचितों और महिलाओं के प्रति विकास, विश्वास को बढ़ाते हुए अपना कार्य करेगी। इसके साथ ही कर्नाटक के लोगों की समस्या का समाधान कराकर प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।