खबरवाला 24 न्यूज धौलाना: पिलखुवा-धौलाना मार्ग पर बुधवार रात निर्माणाधीन पेय पदार्थ फैक्ट्री के निकट मोड़ के कारण एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग विहीन रजवाहा में गिर गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायल मेरठ सदर की पंचशीलनगर कालोनी के रहने वाले थे और बरात में शामिल होने गांव नंदपुर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और उसमें सवारों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद घायल मेरठ को लौट गए।
मेरठ सदर के पंचशीलनगर कालोनी में रहने वाले हिमांशु की शादी धौलाना थानांतर्गत गांव नंदपुर निवासी एक युवती के साथ थी। दूल्हे के पड़ोस में रहने वाले मतीम, विनय, अश्विन, देवेंद्र और वरुण भी कार में सवार होकर बारात में सम्मिलित होने के लिए नंदपुर जा रहे थे। गांव कंदौला के निकट निर्माणाधीन फैक्ट्री के पास स्थित तीव्र मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और रजवाहे में जा गिरी। शोर मचाने पर राहगीर मौके पर रुक गए और पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार और सवारों को रजवाहे से बाहर निकाला गया। इस दौरान सड़क पर अंधेरा होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। जहां से उपचार के बाद वह दूसरी कार से मेरठ लौट गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार सवारों को मामूली चोट आई थी। हादसे की सूचना मिलते ही विवाह समारोह में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद रीति -रिवाज को सादगी के साथ पूर्ण कर दुल्हन को विदा किया।